Glimpse of Our Events

We at Ratnasangh Surat Always there for each other and Celebrate every events with enthusiasm. Join Us

dating thumb Cricket
dating thumb Rakta Shibir
dating thumb Spiritual Education

श्री सोहनलाल नाहर स्वाध्याय भवन

अध्यात्म चेतना वर्ष में 26 जनवरी 2010 को अखिल भारतीय श्री जैन रत्न हितैषी संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के सान्निध्य में शिलान्यास का कार्यक्रम सुसम्पन्न हुआ । मार्च 2015 तक संघ हेतु श्रावको और श्रावीकाओ के लिये दोष रहित एंव सभी सुविधाओं से युक्त ...श्री सोहनलाल नाहर स्वाध्याय भवनका निर्माण सम्पन्न हुआ एंव सरकार द्वारा उस रोड़ का नाम आचार्य हस्ती मार्ग स्वीकृत कराने की उपलब्धि भी सूरत संघ को प्राप्त हुयी ।

Know More

श्रावक-श्राविकाए आध्यात्मिक उत्थान की और अग्रसर है

सूरत संघ मे स्वाधाय भवन मे प्रतिदिन सामायिक,स्वाध्याय,प्रतिक्रमण, साप्ताहिक सामूहिक रविवारीय सामायिक,पाक्षिक पर्व का प्रतिक्रमण कर श्रावक-श्राविकाए आध्यात्मिक उत्थान की और अग्रसर है । सामूहिक रविवारीय सामायिक के दिन मे सुबह मे सामायिक के पश्चात 11 बजे सभी श्रावक-श्राविकाए एक साथ मे बेठकर भोजन करते है जो की एक पुरे भारत मे अनुठी मिशाल है और सूरत संघ के इस कार्यक्रम से पाठबोध लेकर अन्य दुसरे संघो ने भी इस कार्यक्रम को अपनाया है ।

Know More

“मैं-हूं सबका सब है मेरे,नही पराया कोई रहे”

आज सूरत संघ ने एक परिवार का रुप ले लिया है । आज हर सदस्य एक दुसरे के सुख-दु:ख में सहभागी बनने के लिये सदैव तत्पर रहता है ।“मैं-हूं सबका सब है मेरे,नही पराया कोई रहे”यह भावना संघ के प्रत्येक सदस्य के ह्र्दय में गहराई तक उतर गयी है,यह सब परम पूज्य गुरु भगवंतो की असीम निरन्तर कृपा का ही आशिर्वाद है की आज सूरत संघ से लगभग 190-200 परिवारो का संघ से जुड़ाव हो गया है ।

Know More

Quotes From Aacharya Shri